आज के युग मे कोई अपने रिश्तेदारों को भले ही न जानता हो, लेकिन गूगल Google को सभी जाते है। बच्चे से लेकर बूढ़े तक गूगल का इस्तेमाल करते है। इसलिए आज के टाइम मे गूगल Google, दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन (Search Engine) है। परन्तु क्या आप जानते है की गूगल हमेशा हम से आगे रहता है। वो आपके बारे में वो सब जनता है जो आपके मम्मी और पापा भी नही जानते है।
अब जरा सोचिए आप शायद हर दिन इसका उपयोग करते हैं, लेकिन आप Google के बारे में कितना जानते हैं? सोचा जाये तो गूगल को तो हमारे बारे मे सब पता है पर हमे कुछ नहीं पता। गूगल से जुड़ी ऐसी अनेको बातें है जो किसी को नहीं पता।
अगर आप गूगल Google से जुड़े 20 रोचक तथ्य (Facts about Google in Hindi) जानने के लिए उत्सुक है तो ये आर्टिकल आपको लास्ट तक जरूर पढ़ना चाहिए।
1. Google का नाम एक गलत स्पेलिंग है। दरअसल गूगल के फाउंडर्स ने Google का पहला नाम Googol रखा था, जो वास्तव में एक गणितीय शब्द (Mathematical Term) है जिसका मतलब है की 1 नंबर के पीछे 100 जीरो। परन्तु एक कहानी के अनुसार है निवेशकों ने एक चेक पर Googol को “Google” के रूप में गलत लिख दिया और बस तभी से यह स्पेलिंग अटक गई।
2. मूल रूप से Google का नाम “Backrub” रखा गया था, जो सिस्टम खोजने और बैकलिंक्स (Backlinks) के आधार पर पृष्ठों की रैंकिंग के आधार पर काम करता था और इसे अगस्त 1996 में स्टैनफोर्ड की वेबसाइट पर जारी किया गया था।

3. गूगल को लैरी पेज (Larry Page) और सर्गेई ब्रिन (Sergei Brin) ने बनाया है। इन्होने गूगल को तब तैयार किया था, जब वह स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) में Ph.D. कर रहे थे। 1997 को Google.com domain को रजिस्टर्ड (Registered) किया गया था। सितंबर 1998 को इसे उन्होंने कंपनी का रूप दिया।
4. वैसे तो गूगल की सही स्पेलिंग Google ही है। लेकिन अगर आप www.gooogle.com, www.gogle.com, www.googel.com और www.googlr.com भी टाइप करते हैं तो भी गूगल का होमपेज (Homepage) ही खुलेगा, क्योंकि गूगल अपने ही नाम की सामान्य गलतियाँ भी ओन करता है।
5. Google को सबसे पहले दस 4GB हार्ड ड्राइव पर लेगो केसिंग (Lego Casing) में संग्रहीत किया गया था, बजट की कमी के कारण Google की टीम ने लेगो ब्रिक्स (Lego Bricks) से आवशकता के अनुसार खुद ही सर्वर रैक बनाए थे। ये लेगो केसिंग (Lego Casing) अब स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी मे प्रदर्शित किया गया है।
6. गूगल के संस्थापक अपना व्यवसाय शुरू नहीं करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने Google को बनाने के बाद उसे (1 Million Dollar) में yahoo कंपनी को बेचने का सोचा जो की उस टाइम का सबसे बड़ा (Search Engine) हुआ करता था, लेकिन याहू ने माना कर दिया। और देखो आज के समय में Google एक ऐसा (Search Engine) बन गया की उसके टक्कर में अब कोई भी नही है और Google अब $ 400 बिलियन का है।
7. Google बनने के ठीक बाद उनका पहला Tweet बाइनरी कोड (Binary Code) था, जिसका मतलब था (I’am Feeling Lucky)
8. पहला Google Doodle एक आउट-ऑफ-द-ऑफिस संदेश (Out of the Office Message) था, जो 30 अगस्त 1998 को दुनिया के सामने आया था। यह एक बर्निंग मैन स्टिक फिगर (Burning man figure) था, जो दूसरे O के पीछे खड़ा था। दरअसल, लैरी और सर्गेई, नेवाड (Nevada) स्थित एक बर्निंग मैन फेस्टिवल (Burning Man Festival) में गए थे. उन्होंने बर्निंग मैन फेस्टिवल की फोटो होमपेज पर लगा दी, ताकि अपने यूजर्स को वह ये बता सकें कि वो दोनों ऑफिस में नहीं हैं और इस दौरान किसी प्रकार की टेक्निकल परेशानी होने पर वे उसे ठीक नहीं कर पाएंगे।
9. गूगल का मुख्यालय (Headquarter) माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया (Mountain View, California) में है। इसे ”GooglePlex” नाम दिया गया है जो Google + Complex को जोड़ के बना है। आज पुरे विश्व में गूगल के तक़रीबन 70 offices है ।
10. गूगल मे काम करने वाले कर्मचारियों को गूगलर्स (Googlers) कहा जाता है और जो नए कर्मचारियों गूगल से जुड़ते है उनको नूगलर्स (Nooglers) कहा जाता है। साथ ही न्यू वर्कर को एक रंग बिरंगी टोपी दी जाती है जिसे वो हमेशा पहन कर रखते है, जिसे यह पता चलता है की कौन कौन से न्यू वर्कर है और कौन से पुराने।
11. Google कर्मचारियों को मृत्यु लाभ (Death Benefits) मिलता है। अमेरिका में Google का कोई कर्मचारी यदि काम करते करते मर जाते है तो गूगल उसके परिवार को उसकी सैलरी का 50% यानि आधी सैलरी अगले 10 साल तक pay करती है, और साथ ही अगर उसके घर में कोई बच्चा हो जो कम उम्र का हो तो उसे 19 साल तक 1000 Dollar मासिक भुगतान करती है।
12. 2006 में गूगल को सबसे बड़ा सम्मान मिला। ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी (Oxford English Dictionary) ने आधिकारिक तौर पर “Google” को एक क्रिया (Verb) के रूप में शामिल किया। इस क्रिया का अर्थ है “सर्च इंजन Google का उपयोग करके इंटरनेट पर (किसी भी या कुछ भी) के बारे में जानकारी के लिए खोज करना। इससे गूगल का प्रभाव इतना व्यापक हो गया कि “Google” इंटरनेट पर जानकारी खोजने का पर्याय ही बन गया।
13. वर्तमान में Google के CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) है, जो की एक इंडियन है। जिन्हे 2015 मे गूगल का सीईओ (CEO) बनाया गया।
14. Google का Homepage लगभग 80 भाषाओं (Languages) में उपलब्ध है।
15. गूगल Translate एप्प लगभग 100 भाषाओं (Languages) को Support करता है। Google India में, सिर्फ 8 भाषा को ही support करता है, जिसमे हिंदी (Hindi), मलयालम (Malayalam), बंगाली (Bengali), तमिल (Tamil), आदि भाषाएँ शामिल है।
16. गूगल ने, जी मेल (Gmail) की शुरुआत 1 अप्रैल 2004, यानि की अप्रैल फूल (April fool) के दिन की थी।
17. जब आप कुछ Search करते है तो आपने पेज के नीचे देखा होगा कुछ इस तरह से Goooooooooogle लिखा होता है। इसका मतलब ये है की Google के पास इसके अनेकों पेज है जिसकी कोई गिनती नहीं है।
18. Google ने साल 2010 से हर सप्ताह एक नई कंपनी का अधिग्रहण किया है। YouTube का मालिक भी Google ही है। Google ने यू टूब (YouTube) के क्रिएट होने के ठीक 18 महीने बाद 1.65 USD billion Dollar में खरीद लिया था।
19. Google की 90% से भी ज्यादा की कमाई सिर्फ एडवरटाइजिंग (Advertisement) से होती है।
20. Wikipedia एक ऐसी वेबसाइट (Website) है, जिससे गूगल सबसे ज्यादा नफरत करता है क्योकि Wikipedia पर एक भी एड्स शो नही होते, जिससे गूगल को हर रोज कई अरबो रुपये का नुकसान होता है। Wikipedia दुनिया की एक ऐसी वेबसाइट है जिसे कई लाखों लोग सिर्फ जानकारी प्राप्त के लिए विजिट करते है।
तो यह है, गूगल से जुड़े 20 रोचक तथ्य (Facts about Google in Hindi), हम आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पढ़ने में बहुत मजा आया होगा। पोस्ट अच्छा लगा हो तो शेयर करें और अपने विचार हमे कमेंट (Comment) करके जरूर बताए।
Wow interested hai 👍👍❤️❤️
It’s very interesting