Baba Vanga – बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणियां! 2022 और सब खत्म ?

Baba_Vanga_Predictions_in_Hindi
शेयर करें

देखते ही देखते 2021 भी खत्म होने को आया, बस कुछ ही दिनों में नया साल शुरू होने वाला है। पिछले दो साल लोगों के लिए काफी मुसीबत भरे गुजरे है दुनिया ने ऐसा भयंकर नज़ारा देखा की सबकी रूह काँप गयी। ऐसे में अब सब 2022 की तरफ एक उम्मीद से देख रहे है। सभी लोग नए साल में उम्मीद कर रहे हैं कि महामारियों से छूटकारा मिले, देश की आर्थिक उन्नति हो, सभी लोग मिलकर प्रेम और भाईचारे के साथ रहें। पर उम्मीदों के साथ ही यह वह समय भी होता है जब अतीत के प्रसिद्ध भविष्यवक्ताओं (Predictors) की तथाकथित भविष्यवाणियों का दौर भी शुरू हो जाता है। ऐसे में इस नए साल को लेकर विश्व प्रसिद्ध बाबा वेंगा (Baba Vanga) (जिनके बारे में कहा जाता है उनकी कई बातें सही साबित हुई है।) ने अनेकों भविष्यवाणियाँ की है, और सबसे रोचक बात ये है की अपनी एक भविष्यवाणी में बाबा वेंगा ने भारत का जिक्र भी किया था।

अब आप सोचेंगे की यह बाबा वेंगा (Baba Vanga) कौन है और क्यों इनकी भविष्यवाणी इतनी महत्वपूर्ण है और क्यों सब लोग इन भविष्यवाणियों से डर रहे है। तो चलिए आपको बताते है बाबा वेंगा और उनकी भविष्यवाणियों के बारे में।

बाबा वेंगा कौन है? / Who is Baba Vanga?

Baba_Vanga_Predictions_in_Hindi.

वांगेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा (Vangelia Pandeva Gushterova) उर्फ बाबा वेंगा (Baba Vanga) बल्गेरियाई फकीर (Bulgarian mystic) थी। जो बचपन से ही नेत्रहीन थी पर वो एक भविष्यवक्ता भी थी। बाबा वेंगा 31 जनवरी 1911 में बुल्गारिया (Bulgaria) में पैदा हुई थी और 11 अगस्त 1996 में उनकी मौत हो गई थी।

कहा जाता है कि बाबा वेंगा ने 12 साल की उम्र में एक रेतिले तूफान के कारण अपनी आंखें खो दी, परन्तु उन्हें उस दिन कई चमत्कारी शक्तियाँ प्राप्त हुई थी। इसी वजह से ही नेत्रहीन होने के बावजूद वह भविष्य देख सकती थी। बाबा वेंगा ने अपनी आंतरिक दृष्टि से अनेकों भविष्यवाणियां (Predictions) कीं और कई सच भी साबित हुईं।

बाबा वेंगा ने कई दशक पहले ही तबाही के ऐसे संकेत दे दिए थे, जो आज हो रही हैं। सोवियत संघ का विघटन हो, 11 सितंबर 2001 की त्रासदी हो, प्रिंसेस डायना की मौत हो, 2004 की जापान की सुनामी और बराक ओबामा के राष्ट्रपति पद की भविष्यवाणी। इन सारी घटनाओं की भविष्यवाणी उन्होंने पहले ही कर दी थीं। कहते हैं कि बाबा वेंगा की 85 प्रतिशत भविष्यवाणियां अब तक सही साबित हुई हैं।

जैसे की अब 2021 को समाप्त होने को हैं और साल 2022 आने वाला है, इस आने वाले वर्ष के लिए भी बाबा वेंगा की कुछ भविष्यवाणियाँ की थी जो काफी डरावनी है। आइए जानते हैं बाबा वेंगा द्वारा की गई भयानक भविष्यवाणियों के बारे में।

बाबा वेंगा की भविष्यवाणियाँ / Baba Vanga Predictions

1 साइबेरिया में एक घातक वायरस की खोज / The discovery of a dangerous virus in Siberia

बाबा वेंगा (Baba Vanga) की भविष्यवाणी के अनुसार शोधकर्ताओं द्वारा साइबेरिया में एक घातक वायरस की खोज की जाएगी, जो वायरस अब तक बर्फ के नीचे दबा हुआ था। ग्लोबल वार्मिंग (Global warming) के विनाशकारी प्रभावों के कारण, यह वायरस बहार आ जाएगा और दुनिया में तेजी से फैलने लगेगा जिसे स्थिति नियंत्रण के बहार हो सकती है।

2 एलियंस करेंगे धरती पर हमला / Aliens will attack Earth

बाबा वेंगा (Baba Vanga) ने दावा किया कि ‘ओउमुआमुआ ‘Oumuamua’ नाम का एक एस्टेरोइड (Asteroid), एलियंस (Alien) द्वारा पृथ्वी पर भेजा जाएगा। जो पृथ्वी पर जीवन की तलाश के लिए आएगा और जो इसांन इसे छुएगा, वे उसको बंधक भी बना सकते हैं। बाबा वंगा के अनुयायियों का यह भी मानना था कि बाबा वेंगा एक टेलीपैथिक थे और एलियंस के साथ भी वह संवाद कर सकते थे। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या ये भविष्यवाणियां सच होंगी?

3 भारत में टिड्डियों का हमला / Locust attack in India

बाबा वेंगा (Baba Vanga) ने भारत को लेकर भी भविष्यवाणी की है। उसके अनुसार भारत का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा जिसे भीषण गर्मी पड़ेगी। इस दौरान टिड्डियां (Locust) फसलों पर जोरदार हमला करेंगी, जिसके कारण भारत में लोगों को अकाल का सामना करना पड़ सकता है। भारत में सर्वनाश के दृश्यों की संभावना है।

 4 प्राकृतिक आपदा / Natural Disasters

इस बल्गेरियाई फकीर (Bulgarian mystic) ने 2004 की सुनामी की भविष्यवाणी की थी और कहा था कि एक विशाल लहर धरती को ढक लेगी और लोग नष्ट हो जाएंगे। जो सच हुआ। अब बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार 2022 में प्राकृतिक आपदाओं में वृद्धि होगी। ऑस्ट्रेलिया (Australia) समेत कई एशियाई देशों (Asian Countries) को बाढ़ का सामना करना पड़ेगा।

5 पीने के पानी की कमी / A lack of drinking water

उनकी भविष्यवाणी के अनुसार, 2022 में कई देशों को पीने के पानी की कमी का सामना करना पड़ सकता है। बढ़ती जनसंख्या और नदियों में बढ़ते प्रदूषण के कारण,आने वाला समय, पीने योग्य पानी प्राप्त करने के लिए लोगों को संघर्ष करते हुए देखेगा। वास्तव में, दुनिया को पानी के कई नए स्रोतों को खोजने की कोशिश करनी होगी।

6 वर्चुअल दुनिया वास्तविकता पर भारी पड़ेगी / Virtual reality will take over

बाबा वेंगा (Baba Vanga) ने भविष्यवाणी की है की इस साल लोग वर्चुअल दुनिया में पहले से ज्यादा समय बिताएंगे। यानि लोग पहले से अधिक समय ऑनलाइन बिताएंगे, सोशल मीडिया (social media) का उपयोग बड़ जाएगा। टेक्नोलॉजी (Technology) के प्रति लोगों की लगातार बढ़ती लत के कारण लोगों के मानसिक तौर पर बीमार होने का खतरा बड़ जाएगा। लोगों की कल्पना शक्ति कम हो जाएगी। लोग वास्तविकता और कल्पना के बीच अंतर नहीं कर पाएंगे। इंसान की सोचने समझने की शक्ति समाप्त हो जाएगी।

यह भी पढ़िए – क्या एक श्रापित Mummy की वजह से डूबा Titanic?

यह सब सुनने मे बहुत डरावना लग रहा है परन्तु इसमें कितनी वास्तविकता है इसको जानने का कोई उपाय नहीं है। क्योंकि किसी के पास इसका कोई प्रमाण नहीं है की 1996 में मरने वाले उस फकीर ने वास्तव में उपरोक्त भविष्यवाणियां की थीं या नहीं, क्योंकि उनकी कोई भी भविष्यवाणी कही लिखी नहीं गई थी।

लेकिन अगर हम 2022 के लिए बाबा वेंगा द्वारा की गई भविष्यवाणियों को देखें, तो उनमें से कई सच होती हुई लगती हैं। जैसे :-

पिछले कई वर्षों में, दुनिया में भूकंप और सुनामी की संख्या में वृद्धि हुई है अब 2022 में इससे कुछ अलग होने की संभावना नहीं है।

इस समय दुनिया वैसे ही पीने के पानी के संकट का सामना कर रही है, तो ये तो कोई भी कह सकता है की इस भविष्यवाणी के सच होने की पूरी संभावना है।

पिछले दो सालों में, भारत ने बड़े पैमाने पर टिड्डियों के आक्रमण का सामना किया है, जिसकी वजह से फसलों को भरी नुकसान भी हुआ है। तो इसलिए, अगर यह भविष्यवाणी सच हो भी जाए तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए।

अब बात रही वर्चुअल दुनिया की, तो हम सब पहले ही इस रास्ते पर चल पड़े है। आज कल सोशल मीडिया पर होना एक जरुरत बन गया है। बस अब देखना यह है की ये जरुरत हमें कहाँ तक ले जाती है।  

अब बस हमे एक ही बात का इंतजार करने की जरूरत है कि क्या विदेशी आक्रमण की भविष्यवाणी सच होगी या नहीं।

रूपकुंड की कंकाल झील का रहस्य –The Skeleton Lake

माया सभ्यता (Mayan Civilization) के 12 अद्भुत तथ्य

7 रहस्यमयी हवाई जहाज जो हवा मे गायब हो गए | 7 Mysterious Airplane Crashes

Dubai Miracle Garden- दुनिया का सबसे बड़ा और खूबसूरत बगीचा 


शेयर करें

Related posts

One Thought to “Baba Vanga – बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणियां! 2022 और सब खत्म ?”

Leave a Comment