About us

Adbhut Baatein के बारे में

आप सभी का स्वागत है अद्भुत, अकल्पनीय और अविश्वासनीय बातों की दुनिया में।

कुछ बातें ऐसी होती है जो अक्सर हमें कल्पना की दुनिया के परे एक आकल्पीय दुनिया मे ले जाती है। हमारे मन मे भी एक ऐसी कल्पना ने जन्म लिया की चलो कुछ अद्भुत बातों का पता लगते है। और इस बात में कोई संदेह नहीं की ऐसी रहसयमई  रोचक अदभुत बातों को पढ़ने का मजा तो अपनी मातृभाषा हिंदी में ही है, साथ ही जिसको पढ़ने या समझने मे किसीको कोई तकलीफ न हो। इसी विचार ने एक बीज का काम दिया जिसने हमे एक हिंदी ब्लॉग बनाने के लिए प्रेरणा दी और अद्भुत बातों(Adbhut Baatein) का जन्म हुआ। 

हमारी वेबसाइट का लक्ष्य है आनंद के साथ ज्ञान देना। हम चाहते है हम दुनिया के अनेक अज्ञात तथ्यों, रहसयमई कहानियो तथा रोचक किस्सों को आप तक पहुँचाये और वो भी इतने सरल और सुलभ तरीके से जिसे आपको पढ़ने मे कोई कठिनाई न हो, बस आनद आये और साथ ही ज्ञान भी प्राप्त हो।

बस इसी नेक सोच के साथ अदभुत बातें आपके लिए प्रस्तुत है।इसका लाभ उठाइये और अदभुत बातों(Adbhut Baatein) से जीवन को रोचक बनिए।

About Adbhut Baatein

Adbhut Baatein is all about amazing, interesting and unbelievable facts and stories. We want to bring to you many unknown facts, mystical and interesting stories of the world, and that too in such a simple and accessible way that you have no difficulty in reading. This is the reason we have created this site in Hindi.