भारत की 10 सबसे खतरनाक सड़कें | 10 Most dangerous roads in India

10 Most Dangerous Roads in India
शेयर करें

क्या आप एडवेंचर (adventure) के लिए हमेशा तैयार हैं? अगर आपका जवाब हां है, तो दो बार और सोच लीजिये क्योंकि जो हम आपको आज बताने जा रहे है, उससे आपकी सोच जरूर बदल जाएगी। हम सभी को नई जगहों पर घूमना बहुत पसंद है। लोग अनेक कारण से घूमना पसंद करते जैसे नई विदेशी डेस्टिनेशन (Foreign Destination) का पता लगाना हो या किसी अन्य संस्कृति (Culture)  को जानना हो या बोरिंग लाइफ मे कुछ एक्ससिटेमेंट (Excitement) लाना हो। ट्रेवल करते समय सड़कें (Roads) एक महत्वपूर्ण रोल निभाती हैं। यह ट्रेवल (Travel) करने का सबसे सामान्य और आरामदायक तरीका हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको भारत की 10 सबसे खतरनाक सड़कों (10 most dangerous roads in India) के बारे में बताने जा रहे है।

भारत की 10 सबसे खतरनाक सड़कें (10 most dangerous roads in India) 

रोहतांग पास | Rohtang pass

10_Most_Dangerous_Roads_Rohtang_Pass
Image via Anthony Maw, 2007 10 09 India Rohtang Pass approach from the north, CC BY-SA 3.0

रोहतांग पास (Rohtang Pass) अपने शानदार दृश्यों के लिए लोकप्रिय है। यह हिमालय (Himalaya) की पूर्वी श्रेणी पर स्थित समुद्र तल से 13,054 फीट की ऊँचाई पर एक ऊँचा माउंटेन पास (mountain pass) है। यह कुल्लू घाटी (Kullu valley) को लाहौल (Lahaul) और स्पीति (Spiti) से जोड़ता है। इसके नाम से जुड़ा एक रोचक तथ्य भी है, रोहतांग पास (Rohtang Pass) का अर्थ है “लाशों की भूमि” (pile of dead bodies)। ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस सड़क को पार करने की कोशिश के दौरान कई लोगों की मौत हो चुकी है। भारी बर्फबारी और धुंध के कारण इस Dangerous Road पर ड्राइव करते समय बहुत सावधान रहना पड़ता है। हालांकि रोहतांग पास (Rohtang Pass) का अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य देखने लायक है लेकिन इस पास से गुजरने का काम एक साहसी व्यक्ति ही कर सकता है, जिसके पास कई सालो का अनुभव हो। 

खारदुंग ला पास | Khardung La Pass

10_Most_Dangerous_Roads_Khardungla
Image via Samson Joseph, Khardung La, Ladakh, CC BY-SA 4.0

खारदुंगला पास (Khardung La Pass) को सबसे खतरनाक रास्तों (most dangerous roads) की सूची में पहले स्थान मिलना चाहिए, क्योकि न केवल यह पार करने के लिए सबसे कठिन मार्ग है, बल्कि भारत में सबसे अधिक देखने योग्य सड़क भी है। यह मार्ग भारत में लेह के उत्तर में 17,582 फीट पर स्थित है और नुब्रा (Nubra) और श्योक घाटियों (Shyok valleys) का प्रवेश द्वार है। सियाचिन ग्लेशियर (Siachen Glacier) इसी के पास स्थित है। खारदुंगला पास (Khardung La Pass) पर्यटको के बीच बहतु लोकप्रिय है। सभी इस कुदरती सुंदरता का अनुभव करना चाहते है। बीआरओ (BRO – Border Roads Organisation) इस मार्ग को बनाए रखता है और इसकी देख रेख करता हैं, क्योंकि यह देश के लिए महत्वपूर्ण मार्ग है। सियाचिन ग्लेशियर ( Siachen Glacier) में सिपाहियों तक सामान पहुंचने का काम इसी मार्ग से किया जाता है

यह भी पढ़िए – दुनिया के 11 लुप्त हो चुके शहर

खिल्लार किश्तवाड़ हाईवे रोड | Khillar Kishtwar Highway road

खिल्लार किश्तवाड़ हाईवे रोड (Khillar to Kishtwar highway road) कमजोर दिल वालो के लिए नहीं है क्योंकि यह दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कों (Dangerous Roads) में से एक जाना जाता है। यह किश्तवाड़ (Kishtwar), जम्मू और कश्मीर और खिल्लार (Khillar), हिमाचल प्रदेश के बीच की सड़क है। यह एक संकरी, घुमावदार सड़क है, जिसमें लगभग 100 मील तक न कोई रेलिंग है ना कोई  सुरक्षित किनारा है और जिसके नीचे हजारों फीट की घाटी है। सड़क की हालत भी थोड़ी नाज़ुक है। इस Dangerous Road लिए बेहद कुशल और अनुभवी ड्राइविंग की जरूरत है।

किन्नौर रोड | Kinnaur Road

10_Most_Dangerous_Roads_Kinnaur_Road

किन्नौर रोड (Kinnaur Road), भारत के हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले (Kinnaur district) के सांगला घाटी (Sangla Valley) में बासपा नदी (Baspa river) के किनारे से गुजरने वाला एक सुंदर मार्ग है।

किन्नौर रोड (Kinnaur Road) बासपा नदी के ऊपर पहाड़ों के किनारे को काटकर बनाई गई है। जो इतना नीचे है, आप नीचे झाकेंगे तो बहता पानी साफ़ दिखेगा। किन्नौर रोड (Kinnaur Road) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में किन्नौर जिले को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ती है। यह रोमांच प्रेमियों के लिए एक रोमांचक डेस्टिनेशन है। इसके  शानदार और अद्भुत दृश्य देखने के लिए जुलाई से अगस्त का समय सबसे अच्छा है। सर्दियों के दौरान (दिसंबर से मई तक) जब बर्फबारी होती है तो घाटी छह महीने तक बंद रहती है।

चांग ला पास | Chang La pass

10_Most_Dangerous_Roads_Changla_Pass
Image via Anirvan Shukla, Chang La pass, Ladakh, CC BY-SA 3.0

चांग ला पास (Chang la Pass) भारत के उच्चतम माउंटेन पास (highest mountain pass) मे से एक है। यह लद्दाख (Ladakh) क्षेत्र में पैंगोंग झील (Pangong Lake) और लेह (Leh) के बीच मे है। यह समुद्र तल से 17,590 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। बर्फबारी के कारण अक्सर यहाँ लोग सड़क बंद होने की समस्या का सामना करते हैं, पर शानदार बर्फ से ढके पहाड़ों का अनुभव करने के लिए यह एक बेहतरीन जगह है।

चांग ला पास (Chang la Pass) में तापमान हमेशा ही कम रहता है, इसके साथ ही ऑक्सीजन की कमी भी महसूस की जाती है। यह काफी सर्द जगह है, इसलिए यहाँ जाये तो हमेशा ध्यान रखे की गरम कपड़े ज्यादा ले जाए।

ज़ोजिला पास | Zojila Pass

10_Most_Dangerous_Roads_Ziji_La
Image via Anwaraj, Zoji La – Jammu And Kasmir, CC BY-SA 3.0

ज़ोजिला पास (Zojila Pass) को ज़ोजी पास के नाम से भी जाना जाता है। ये सोनमर्ग (Sonmarg) से लद्दाख (Ladakh) और कश्मीर (Kashmir) के बीच में ऊंचा माउंटेन पास (High Mountain Pass) है। इस सड़क से होकर आप लेह लद्दाख जा सकते हैं। भारी बर्फबारी, ख़राब मौसम और लगातार भूस्खलन ने ज़ोजिला पास (Zojila Pass) को भारत की सबसे खतरनाक सड़कों (most dangerous roads) में से एक बना दिया है। फिर भी यह अपनी अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता व रोमांचकारी अनुभव के कारण जाना जाता है। घाटियों के लुभावने नज़ारो को देखने के लिए लोग ज़ोजिला पास (Zojila Pass) आते हैं।

यह भी पढ़िए – Baba Harbhajan Singh: एक अमर सिपाही की कहानी

बदलता मौसम, अधिक ऊँचाई, अत्यधिक ठंड और मीलों तक कोई इंसान नहीं, यह सब लेह मनाली हाईवे (Leh Manali highway) की पहचान है। इन सभी कारणों से इसे भारत का सबसे कठिन और खतरनाक रास्ता (dangerous road) माना जाता है। इस सड़क पर पेट्रोल पंप की संख्या भी बहुत कम है, 475 किलोमीटर के मार्ग पर सिर्फ 4 पेट्रोल पंप है जो की बड़ी समस्या उत्पन्न कर सकता है। लेह मनाली हाईवे (Leh Manali highway) उत्तर भारत में जम्मू और कश्मीर के लद्दाख और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मनाली में लेह को जोड़ने वाला एक राजमार्ग है। यहाँ आप शांत और ताज़ा हवा के साथ प्रकृति दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। इस खूबसूरत जगह पर जाने के लिए जून से सितंबर का समय सबसे अच्छा है।

नाथुला पास | Nathula Pass

10_Most_Dangerous_Roads_Nathula_Pass
Image via Vijayanand7, Nathula Pass in October, CC BY-SA 4.0

नाथुला पास (Nathula Pass) दुनिया की सबसे ऊंची और खतरनाक सड़कों में से एक है। यह भारत और चीन की सीमा पर स्थित है। यह सिक्किम (Sikkim) और तिब्बत (Tibbet)  के बीच एक प्रमुख कड़ी है। नाथुला पास (Nathula Pass) समुद्र तल से 14,140 फीट की ऊँचाई पर स्थित है। इसको पार करने के लिए साहस और आत्मविश्वास होना चाइए। भूस्खलन और भारी बर्फबारी के कारण इसे किसी भी समय बंद कर दिया जाता है। बहुत से लोग यहाँ बर्फ़बारी के बीच फस जाते है, इसलिए इस बात को हमेशा याद रखे और उचित सामान के साथ ही यहाँ जाने की तैयारी करे। हमारी रक्षा के लिए हमारे देश के सैनिक भी दिन-रात यहाँ काम करते हैं, ताकि हमे रस्ते में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। हमारी भारतीय सेना (Indain Army) को सलाम। 

गाटा लूप्स | Gata Loops

10_Most_Dangerous_Roads_Gata_loops
Image via Soumen Gomes, River Tsarap From The Gata Loops, CC BY-SA 4.0

गाटा लूप्स (Gata Loops) 20 हेयरपिन बेंड्स (Hair Pin Bends) की एक श्रृंखला हैl जो आपको लद्दाख (Ladakh) क्षेत्र में हाई एलटीटुडे पास (high altitude pass) नाकेला (Nakeela) तक ले जाती है, जिसकी ऊंचाई 16000 फीट है। जब आप गाटा लूप्स (Gata Loops) के रास्ते पर चलना शुरू करेंगे, तो आपको कई प्रकार के अद्भुत दृश्य देखने को मिलेंगे और साथ ही पानी की बोतलों के ढेर और बिस्कुट के पैकेट दिखेंगे, जो सड़क के किनारे पर बने मंदिर में रखे नजर आएँगे। गाटा लूप्स (Gata Loops) से संबंधित एक कहानी है। कहा जाता है कि एक भूत गाटा लूप्स (Gata Loops) के रस्ते में मौजूद है, और वह यात्रियों को परेशान करता है। जिससे हर कोई यहाँ बने एक मंदिर में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करे, और खाने पीने का सामान रख कर ही यहाँ से निकले। इस बात का कोई प्रमाण नहीं है की भूत मौजूद है या नहीं, बावजूद इसके यहाँ से निकलने वाले लोगों द्वारा रहस्यमय भूत के लिए भरी मात्रा में सामान रख कर जाते है।

गाटा लूप्स (Gata Loops) के विस्मयकारी दृश्य कुदरत का वरदान हैl हेयरपिन आकर के इस रस्ते में घुमाव इतने अधिक पेचीदा है की एक से दूसरे लूप में प्रवेश करना एक अकल्पनीय चुनौती लगती है, लेकिन लूप्स से उतारना उतना ही अधिक रोमांचकारी है। इसी कारण यह दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कों (Dangerous Roads) मे शामिल है।

मुन्नार रोड | Munnar road

10_Most_Dangerous_Roads_Munnar_Road
Image via Manojk, Alauva – Munnar Road Trip IMG 20170624 102248 (43), CC BY-SA 4.0

मुन्नार (Munnar) पश्चिमी घाट (Western Ghat) में 1600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित केरल (Kerala) का एक खूबसूरत हिल-स्टेशन (Hill Station) है। मुन्नार (Munnar) का रास्ता कोच्चि (Cochin) से शुरू होता है और आदिमली (Adimali) पर समाप्त होता है। यहाँ की सड़के तो ठीक है, पर घुमावदार मोड़ो की वजह से यह एक जोखिम भरा रास्ता बन जाता है। यहाँ कुदरत का हर रंग देखा जा सकता है। चाय के बागान और धुंध की चादर इस जगह की पहचान है। पहाड़ों और झरनों के शानदार दृश्य इसे एक अविस्मरणीय अनुभव बनाते हैं। अपनी प्राकृतिक घरोहर के कारण मुन्नार (Munnar) को ‘दक्षिण भारत का कश्मीर’ (Kashmir of South India) के नाम से जाना जाता है। 

आशा करते है इन 10 सबसे खतरनाक सड़कों (10 most dangerous roads in India) के बारे में जानकार आपके अंदर का एडवेंचर जरूर जागेगा। तो देर किस बात की कीजिए तैयारी और निकल जाये एक नए सफर पर, मगर सब सावधानियों के साथ।

भारत की 10 प्रमुख दर्शनीय और अनोखी झीलें (Beautiful Lakes)।


शेयर करें

Related posts

Leave a Comment